02 Feb 2025

Convaction Program

Gudamalani

Read More

02 Feb 2025

Ferewall

Gudamalai

Read More

08 Jun 2021

सड़क सुरक्षा व्याख्यानमाला आयोजन

गुडामालानी



सड़क सुरक्षा व्याख्यानमाला का आयोजन गुरुवार 18 फरवरी को उपखंड मुख्यालय स्थित महाराणा प्रताप आईटीआई कॉलेज गुडामालानी में सविधान और प्रशासन के सानिध्य में सड़क सुरक्षा व जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमान महेंद्र जी टाक ( अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गुडामालानी) ने यातायात नियम व यातायात से सम्बंधित कानूनों के बारे में विस्तार से जानकारी दी । विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमान डॉ. पांचाराम जी चौधरी ( प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय गुडामालानी ) ने विद्यार्थियों को अनमोल जीवन की महत्ता बताते हुए सड़क सुरक्षा से सम्बंधित नियमों को अपने जीवन मे उतारे और देश का एक जागरूक नागरिक बनने में भागीदारी निभाये । कार्यक्रम की अध्यक्षता के रूप में अमराराम जी चौधरी ( ASI गुड़ामालानी ) उपस्थित रहे । निदेशक महेंद्र जी राजपुरोहित ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया । मंच संचालन कॉलेज स्टाफ मनोज जी डुडी ने किया । कार्यक्रम में कांस्टेबल श्यामदान जी , जगदीश जी चौधरी , मनोज डुडी, Er बजरंग गौड़ , Er. डालु राम प्रजापत व कॉलेज के समस्त विद्यार्थी उपस्थित रहे।



Read More