सड़क सुरक्षा व्याख्यानमाला का आयोजन गुरुवार 18 फरवरी को उपखंड मुख्यालय स्थित महाराणा प्रताप आईटीआई कॉलेज गुडामालानी में सविधान और प्रशासन के सानिध्य में सड़क सुरक्षा व जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमान महेंद्र जी टाक ( अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गुडामालानी) ने यातायात नियम व यातायात से सम्बंधित कानूनों के बारे में विस्तार से जानकारी दी । विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमान डॉ. पांचाराम जी चौधरी ( प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय गुडामालानी ) ने विद्यार्थियों को अनमोल जीवन की महत्ता बताते हुए सड़क सुरक्षा से सम्बंधित नियमों को अपने जीवन मे उतारे और देश का एक जागरूक नागरिक बनने में भागीदारी निभाये । कार्यक्रम की अध्यक्षता के रूप में अमराराम जी चौधरी ( ASI गुड़ामालानी ) उपस्थित रहे । निदेशक महेंद्र जी राजपुरोहित ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया । मंच संचालन कॉलेज स्टाफ मनोज जी डुडी ने किया । कार्यक्रम में कांस्टेबल श्यामदान जी , जगदीश जी चौधरी , मनोज डुडी, Er बजरंग गौड़ , Er. डालु राम प्रजापत व कॉलेज के समस्त विद्यार्थी उपस्थित रहे।
Detailsमहाराणा प्रताप आईटीआई कॉलेज में स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष में युवा सप्ताह के रूप में 'युवान् 2021' का भारत माता के समक्ष दीप प्रज्वलित करके उद्घाटन किया गया । युवान् 2021 में विभिन्न प्रकार की संगोष्ठी ,सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेल कूद प्रतियोगिताएं आयोजित होगी । जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में हिंदू सिंह जी इंद्रोई ने अध्यात्म व मनुष्य विषय पर उद्बोधन दिया । कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में शोधार्थी वीरमा राम जी पटेल मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय उदयपुर हिंदी विभाग ने स्वामी विवेकानंद व युवा विषय पर विचार रखे । अध्यक्षता धीरज जी सोनी प्रबंध निदेशक महाराणा प्रताप आईटीआई कॉलेज गुडामालानी ने की व धन्यवाद ज्ञापित किया । निदेशक महेंद्र राजपुरोहित, स्टाफ मनोज डुडी, बजरंग गौड़ व कॉलेज के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे ।
Detailsयुवान् कार्यक्रम के साप्ताहिक कार्यक्रम में दूसरे दिन की झलकियाँ। आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री चैना राम जी पटेल HZL (हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड उदयपुर)में कार्यरत की उपस्थिति रही। आपश्री ने आईटीआई में अध्ययनरत शिक्षार्थियों को आधुनिक दौर में कंपनियों में आवश्यक कौशल एवं समय के साथ बदलते रोजगार के मानक को सीखने की बात पर विस्तार से अनुभव एवं जानकारी साझा की। साथ ही विभिन्न मल्टीनेशनल कंपनियों में रोजगार के अवसर के बारे में भी जानकारी साझा की। विशिष्ट अतिथि डॉक्टर श्री ज्ञानेंद्र जी शर्मा (प्राचार्य लव कुश बीएड कॉलेज) ने आज के समय की मांग के अनुसार कम समय में अधिक कार्य की महत्ता को समझाते हुए टाइम मैनेजमेंट के बारे में विद्यार्थियों को बताया। आज ज्ञान-कौशल सत्र में कॉलेज के विद्यार्थियों ने स्वयं द्वारा बनाए गए प्रजेंटेशन प्रस्तुत किए। एवं खेलकूद सत्र में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रताप दल विजय रहा । अंत में कॉलेज निदेशक महेंद्र राजपुरोहित ने धन्यवाद ज्ञापित किया । कॉलेज के स्टाफ मनोज डूडी, Er बजरंग गौड़ व समस्त विद्यार्थी उपस्थित रहे।
Detailsआज के कार्यक्रम में दीप प्रज्वलन के पश्चात मुख्य अतिथि रामनिवास जी दाधीच (पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी गुड़ामालानी ) ने स्वामी विवेकानंद जी के शिकागो धर्म सम्मेलन की यात्रा पर व्याख्यान दिया , विशिष्ट अतिथि हितेंद्र सिंह जी चौहान ( प्रधानाचार्य, बिश्नोईयों की ढाणी गुड़ामालानी ) ने लक्ष्य के प्रति दृढ़ निश्चय करके उसे पाने के लिए पूर्णत समर्पित हो जाए , कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बंसीलाल जी ( अध्यापक महात्मा गांधी मॉडल स्कूल गुड़ामालानी ) ने वर्तमान समय में संस्कृति व संस्कार विषय पर उद्बोधन दिया। कृषि बिल व covid -19 पर वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । लंबी कूद व ऊंची कूद प्रतियोगिता का आयोजन रखा । जिसमे ऊंची कूद में संतोष कुमार विश्नोई व लंबी कूद में हेमराज जाट ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । अंत में कॉलेज निदेशक महेंद्र राजपुरोहित ने धन्यवाद ज्ञापित किया । कॉलेज के स्टाफ मनोज डूडी, Er बजरंग गौड़ व समस्त विद्यार्थी उपस्थित रहे।
Detailsआज के कार्यक्रम में दीप प्रज्वलन के पश्चात मुख्य अतिथि इंजि. भावेश कुमार जी (कनिष्ठ अभियंता 132 केवी पावर हाउस गुड़ामालानी ) तकनीकी क्षेत्र पर विस्तृत व्याख्यान दिया , कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्रीमान डॉ. अचलाराम जी चौधरी ( निदेशक लव कुश एजुकेशन ग्रुप गुड़ामालानी ) ने सकारात्मक विचार से ही व्यक्तित्व निर्माण संभव है , विशिष्ट अतिथि श्रीमान मनोहर लाल जी बिश्नोई (जूनियर असिस्टेंट गुड़ामालानी) ने विद्यार्थी जीवन मे कभी निराश नहीं होनी चाहिए और अपने लक्ष्य के प्रति सदैव प्रतिबद्ध रहे । पोस्टर व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें अतिथियों के द्वारा मूल्यांकन किया गया । अंत में कॉलेज निदेशक महेंद्र राजपुरोहित ने धन्यवाद ज्ञापित किया । कॉलेज के स्टाफ Er. मनोज डूडी, Er बजरंग गौड़ व समस्त विद्यार्थी उपस्थित रहे।
Detailsयुवान् कार्यक्रम के साप्ताहिक कार्यक्रम में पांचवें दिन की झलकियाँ। आज के कार्यक्रम में दीप प्रज्वलन के पश्चात मुख्य अतिथि श्रीमान छैलूदान जी चारण ( विख्यात कवि एवं व्याख्याता राजकीय माध्यमिक विद्यालय जालीखेड़ा ), कविता के माध्यम से बाड़मेर का प्राचीन इतिहास व गढ़ सिवाना का इतिहास को कविता के माध्यम से जोड़ा व तकनीकी क्षेत्र में बढ़ता हुआ बाड़मेर के बारे में व्याख्यान दिया कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्रीमान डॉ. राजेंद्र सिंह जी सोलंकी ( निदेशक दीक्षा हायर एजुकेशन एवं इंस्टिट्यूट गुड़ामालानी ) ने विद्यार्थी अपने जीवन स्वस्थ रहें ,मस्त रहें व व्यस्त रहे और अपने लक्ष्य के प्रति अडिग रहे, विशिष्ट अतिथि श्रीमान रमेश जी राजपुरोहित व्याख्याता (राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मौखावा) ने विद्यार्थी जीवन में समय का महत्व के बारे व्याख्यान दिया , विशिष्ट अतिथि श्रीमान मनोज जी कलिराणा (बायोलॉजी लेक्चर AVM गुड़ामालानी) ने विद्यार्थी जीवन उच्च विचारों के लिए महापुरुषों की जीवनी को प्रेरणा स्रोत मानते हुए अपने जीवन में उतारना चाहिए । निबंध व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें अतिथियों के द्वारा मूल्यांकन करके पारितोषिक स्वरूप नकद पुरस्कार प्रदान किया गया । गोला फेंक व भाला फेंक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । अंत में कॉलेज निदेशक महेंद्र राजपुरोहित ने धन्यवाद ज्ञापित किया । कॉलेज के स्टाफ मनोज डूडी, Er बजरंग गौड़ व समस्त विद्यार्थी उपस्थित रहे।
Detailsयुवान् कार्यक्रम के साप्ताहिक कार्यक्रम में छठे दिन की झलकियाँ। आज के कार्यक्रम में दीप प्रज्वलन के पश्चात मुख्य अतिथि श्रीमान सुखदेव जी परमार ( व्याख्याता राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आलपुरा गुड़ामालनी ), विद्यार्थियों को महाराणा प्रताप व कवि पीथल के मध्य के संवाद को कविता के माध्यम से जोड़ा व संस्कार ही सफलता की जननी है बात कही । अध्यक्षता कर रहे श्रीमान अशोक जी सोनी ( समाजसेवी गुड़ामालानी ) ने विद्यार्थी तकनीकी शिक्षा के साथ-साथ संस्कारों का होना बहुत ही जरूरी है ,विशिष्ट अतिथि श्रीमान रमेश जी सुथार ( प्रधानाचार्य महावीर शिक्षण संस्थान उच्च माध्यमिक विद्यालय गुड़ामालानी) ने विद्यार्थी जीवन में शिक्षा के साथ विद्यार्थी और अनुशासन में रहना बहुत ही जरूरी है अनुशासन के द्वारा विद्यार्थी अपना लक्ष्य प्राप्त कर सकता है, विशिष्ट अतिथि श्रीमान प्रेम सिंह जी सणपा( गुरुकुल छात्रावास गुड़ामालानी ) उपस्थित रहे । मॉडल व सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें अतिथियों के द्वारा मूल्यांकन किया गया। भिन्न भिन्न प्रकार की दौड़ प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । अंत में कॉलेज निदेशक महेंद्र राजपुरोहित ने धन्यवाद ज्ञापित किया कॉलेज के स्टाफ मनोज डूडी, Er बजरंग गौड़ व समस्त विद्यार्थी उपस्थित रहे।
Detailsउपखंड मुख्यालय स्थित महाराणा प्रताप आईटीआई कॉलेज गुडामालानी में 6 जनवरी 2021 से 12 जनवरी 2021 तक की युवान् 2021 कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिनमें भिन्न-भिन्न प्रकार की संगोष्ठी ,शारीरिक व संस्कृति प्रतियोगिता का आयोजन किया गया युवान 2021 समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमान कुलदीप जी प्रजापत J.S.W.बाड़मेर में अधिकारी पद पर कार्यरत है कुलदीप जी ने एक गीत को 27 भाषाओं में गया है जिससे इनका नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज है आधुनिक युग में युवाओं की भूमिका व तकनीकी क्षेत्रों के बारे में विस्तार से बताया, विशिष्ट अतिथि धनाराम जी भद्रू ने भारतीय संस्कृति व युवाओं की राष्ट्र निर्माण में भूमिका पर उद्बोधन किया, कार्यक्रम की अध्यक्षता भामाशाह खेताराम जी खत्री ने युवाओं को सफलता के गुर बताएl कार्यक्रम के अंत में संरक्षक श्री नाथाराम जी राजपुरोहित ने धन्यवाद ज्ञापित किया प्रबंध निदेशक धीरेंद्र जी सोनी निदेशक महेंद्र जी राजपुरोहित , ओम प्रकाश जी मांजू भैराराम जी चौधरी धर्माराम जी आंवला, हनुमान जी ईसरवाल, अरविंद चौधरी, मुकेश पटेल आदि । कॉलेज के स्टाफ Er. मनोज डूडी, Er बजरंग गौड़ व समस्त विद्यार्थी उपस्थित रहे।
Details