08 Jun 2021
सड़क सुरक्षा व्याख्यानमाला का आयोजन गुरुवार 18 फरवरी को उपखंड मुख्यालय स्थित महाराणा प्रताप आईटीआई कॉलेज गुडामालानी में सविधान और प्रशासन के सानिध्य में सड़क सुरक्षा व जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमान महेंद्र जी टाक ( अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गुडामालानी) ने यातायात नियम व यातायात से सम्बंधित कानूनों के बारे में विस्तार से जानकारी दी । विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमान डॉ. पांचाराम जी चौधरी ( प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय गुडामालानी ) ने विद्यार्थियों को अनमोल जीवन की महत्ता बताते हुए सड़क सुरक्षा से सम्बंधित नियमों को अपने जीवन मे उतारे और देश का एक जागरूक नागरिक बनने में भागीदारी निभाये । कार्यक्रम की अध्यक्षता के रूप में अमराराम जी चौधरी ( ASI गुड़ामालानी ) उपस्थित रहे । निदेशक महेंद्र जी राजपुरोहित ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया । मंच संचालन कॉलेज स्टाफ मनोज जी डुडी ने किया । कार्यक्रम में कांस्टेबल श्यामदान जी , जगदीश जी चौधरी , मनोज डुडी, Er बजरंग गौड़ , Er. डालु राम प्रजापत व कॉलेज के समस्त विद्यार्थी उपस्थित रहे।